नई दिल्ली, जुलाई 2 -- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को साफ किया कि कोरोना के खिलाफ किए गए टीकाकरण का अचानक दिल के दौरे से होने वाली मौतों से कोई संबंध नहीं है। इस संदर्भ में आईसीएमआर और एनसीडीसी के अध्ययन भी सामने आ चुके हैं, जबकि एम्स का अध्ययन जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय का यह बयान कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के उस बयान पर आया है जिसमें उन्होंने हासन में दिल के दौरे के कारण हुई अनेक मौतों के लिए कोविड टीके को जिम्मेदार ठहराया था। सिद्धरमैया ने मंगलवार को कहा था कि कोविड टीके को 'हड़बड़ी में मंजूरी देना और लोगों को लगाना भी इन मौतों का एक कारण हो सकता है। उनके बयान पर स्थिति साफ करते हुए मंत्रालय ने कहा कि कई स्वास्थ्य एजेंसियों के माध्यम से अचानक और अस्पष्ट कारणों से मौत के मामलों की जांच की गई है जिनमें निर्णायक रूप से स्...