लखनऊ, सितम्बर 30 -- मोबाइल फोन के अत्यधिक उपयोग और ओवरहीटिंग के खतरे को दर्शाने वाली एक गंभीर घटना सामने आई है। बांदा निवासी सात वर्षीय सुमित के हाथ में मोबाइल फोन अचानक तेज आवाज़ के साथ फट गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए बच्चे को किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के प्लास्टिक सर्जरी विभाग में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत फिलहाल स्थिर बनी हुई है। सुमित काफी देर से मोबाइल से खेल रहा था, जिससे फोन अत्यधिक गर्म हो गया। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि उसके बाएं हाथ में गहरी चोटें आईं और वह बुरी तरह झुलस गया। परिवारीजनों ने आनन-फानन में बच्चे को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, जहा से प्राथमिक उपचार के बाद उसे केजीएमयू रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...