सीतामढ़ी, अगस्त 7 -- सोनबरसा। भुतही थाना क्षेत्र के कचोर स्थित मध्य विद्यालय में बुधवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब भुतही थाना के अवर निरीक्षक पंचमणि कुमार दलबल के साथ अचानक स्कूल पहुंच गए। इस दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई, इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। हालांकि, इस वायरल वीडियो की हिन्दुस्तान पुष्टि नही करता है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि स्कूल के कार्यालय कक्ष में शिक्षक और ग्रामीण पुलिस पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। थोड़ी देर बाद पुलिसकर्मी स्कूल से बाहर निकलते हैं और ग्रामीणों व शिक्षकों के साथ गर्मागर्म बहस करते नजर आते हैं। अंत में पुलिसकर्मी वाहन में बैठकर स्कूल परिसर से लौट जाते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस की यह कार्रवाई भुतही निवासी एक दवा व्यवसायी से जुड़ी थी। ब...