मुजफ्फराबाद, मई 7 -- भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए। इसमें जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के कई ठिकानों को ध्वस्त कर दिया गया। सूत्रों के अनुसार, 90 आतंकी भारत की एयर स्ट्राइक में मारे गए हैं। आतंकी मसूद अजहर के परिवार के 10 सदस्य की भी मौत हुई है। पीओके के मुजफ्फराबाद में रहने वाले एक युवक ने उस पल को याद किया, जब भारत की ओर से मिसाइलें दागी गई थीं। स्थानीय निवासी अहमद अब्बासी ने कहा, ''अचानक से हमला शुरू हुआ। मेरे हिसाब से 10-15 मिसाइलें यहां गिरीं।'' पाकिस्तान के मुरीदके में एक स्थानीय युवक ने भारत के आतंकी ठिकानों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी देते हुए कहा, "चार ड्रोन आए...हर जगह दहशत फैल गई।'' एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा, "रात के करीब 12:45 बजे, पहले एक ड्रोन आया, उ...