हाथरस, जुलाई 18 -- हाथरस। कोतवाली इगलास क्षेत्र के गांव कारस निवासी विष्णु कुमार पुत्र खचेर सिंह बाईपास रोड लहरा चौराहा के निकट बिल्डिंग मैटेरियल का काम करते हैं। बुधवार-गुरुवार की रात को वह अपनी दुकान पर ही सोए हुए थे। बताया जा रहा है कि यहां पर रात को कुछ लोग आए, इसकी सूचना पुलिस को दी तो पुलिस को आते देख वह लोग भाग गए। इसके बाद पुलिस भी वहां से चली। यहां पर एक बाइक पुलिस को लावारिस हालत में मिली। सुबह देखा कि विष्णु कुमार भी गायब हैं। उनके परिजनों ने वृद्ध को काफी तलाश किया, लेकिन उनका कहीं पर कोई सुराग नहीं लगा तो पुलिस को उनके गायब होने की सूचना दी गई। गुमशुदगी दर्ज कर पुलिस वृद्ध की तलाश में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...