हाथरस, सितम्बर 25 -- चार युवकों की मौत से परिवार के लोग सदमे में -गोपी फ्लाईओवर के निकट कार में जलकर हुई थी चार दोस्तों की मौत -सिकंदराराऊ क्षेत्र के रहने वाले हैं तीन मृतक युवक, चौथा है हसायन का हाथरस, कार्यालय संवाददाता। अलीगढ़ जनपद के अकराबाद क्षेत्र के गोपी ओवरब्रिज के पास मंगलवार सुबह कैंटर व कार की भिड़ंत में चार दोस्तों की जिंदा जलकर मौत होने से परिवार के लोग सदमे में हैं। परिवार के लोगों को यकीन ही नहीं हो रहा है कि उनके कलेजे के टुकड़े अब कभी लौटकर नहीं आएंगे। सिकंदराराऊ के मोहल्ला मटकोटा निवासी फैज का सोमवार को जन्मदिन था। उसके दोस्तों ने मिलकर धूमधाम के साथ फैज का जन्मदिन मनाया। जन्मदिन की पार्टी मनाते मनाते कार में सवार पांचों युवकों ने अलीगढ़ की तरफ जाने का प्लान बना डाला। मंगलवार तड़के जैसे ही वह कानपुर-अलीगढ़ हाइवे पर गोपी ...