नई दिल्ली, दिसम्बर 31 -- मंगलम ड्रग्स एंड ऑर्गेनिक्स के शेयर अब दनादन अपर सर्किट मार रहे हैं। मंगलम ड्रग्स एंड ऑर्गेनिक्स के शेयर बुधवार को लगातार तीसरे दिन 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 27.59 रुपये पर पहुंच गए हैं। लोग इस फार्मा कंपनी के शेयरों पर टूट पड़े हैं। पिछले 5 दिन में कंपनी के शेयर 14 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। दिग्गज निवेशक विजय किशनलाल केडिया के दांव लगाने के बाद कंपनी के शेयरों में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी है। हालांकि, पिछले कुछ महीनों से मंगलम ड्रग्स एंड ऑर्गेनिक्स के शेयर दबाव में रहे हैं। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयर 65 पर्सेंट से अधिक टूट गए थे। विजय केडिया ने खरीदे हैं कंपनी के करीब 1.38 लाख शेयरदिग्गज इनवेस्टर विजय केडिया ने मंगलम ड्रग्स एंड ऑर्गेनिक्स पर दांव लगाया है। केडिया ने अपनी इनवेस्टमेंट फर्म केडिया सिक्य...