गोरखपुर, जनवरी 15 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। शाहपुर थाना क्षेत्र के संत हुसैन नगर के पास गुरुवार सुबह सड़क हादसे में ऑटो पलटने से पांच लोग घायल हो गए। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। बताया गया कि गुरुवार सुबह करीब 10:30 बजे पिपराइच थाना क्षेत्र निवासी ऑटो चालक सतीश वर्मा धर्मशाला से सवारी बैठाकर पादरी बाजार की ओर जा रहा था। संत हुसैन नगर के पास पहुंचते ही ऑटो के सामने अचानक एक कुत्ता आ गया। जिसे बचाने के प्रयास में ऑटो पलट गई। हादसे में ऑटो सवार देवरिया जनपद निवासी सोनू गुप्ता (28), हैदरगंज थाना क्षेत्र निवासी राम सिंहासन (55) सहित पांच लोग घायल हो गए। आसपास के लोगों की मदद से घायलों को एक निजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया। लोगों ...