नई दिल्ली, अगस्त 19 -- पूर्व भारतीय क्रिकेटर और टीम इंडिया के सिलेक्टर रहे कृष्णमाचारी श्रीकांत ने शुभमन गिल को लेकर बड़ा ही हैरान करने वाला बयान दिया है। श्रीकांत ने कहा है कि एशिया कप 2025 स्क्वॉड में सिलेक्शन के लिए शुभमन गिल का नाम अचानक कहां से आ गया? शुभमन गिल ने भारत के लिए आखिरी बार जुलाई 2024 में श्रीलंका के खिलाफ टी20 मैच खेला था, जिसके बाद चयनकर्ताओं ने उन्हें सिर्फ वनडे और टेस्ट मैचों के लिए ही चुना। वनडे में वे उपकप्तान हैं और टेस्ट में कप्तानी कर रहे हैं। इंग्लैंड में शुभमन गिल की कप्तानी में भारत ने टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराई, जिसमें गिल ने अकेले 750 से ज्यादा रन बनाए। ऐसे में कहा जा रहा था कि शुभमन गिल को टी20 फॉर्मेट में खेले जाने वाले एशिया कप के जरिए टी20 टीम में वापसी करने का मौका मिल सकता है और उनको उपकप्तानी भी इस ...