पीलीभीत, मई 29 -- पीलीभीत। अचानक शारदा नदी में बढ़ा जल स्तर, रास्ता फिर बंद। खजुरिया पूरनपुर मार्ग पर हजारा धनाराघाट पेंटून पुल पर आवाजाही रोकी। कोई भी वाहन या आने या जाने के बारे में मनाही की सूचना सार्वजनिक की। मुंशी मांझी की तरफ जनहित में सोशल मीडिया पर जारी की सूचना।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...