हमीरपुर, दिसम्बर 13 -- हमीरपुर, संवाददाता। वृद्धाश्रम में अचानक से पुलिस की आवाजाही ने यहां रहने वाले बुजुर्गों को कुछ देर के लिए हैरान और परेशान कर दिया। उम्र के आखिरी पड़ाव पर अपना समय काट रहे बुजुर्ग एक-दूसरे से यही पूछते रहे कि आश्रम में कौन नया मेहमान आया है। आमतौर पर जन्मदिन या किसी खास मौके पर शहर के प्रतिष्ठित लोग आश्रम में पहुंचकर बुजुर्गों का हालचाल लेकर उन्हें चाय-नाश्ता और भोजन करवाते रहते हैं। उच्चाधिकारियों की भी आवाजाही होती रहती है। इस आवाजाही से बुजुर्गों को कभी कोई उपहार या खाने-पीने की चीजें मिलती रहती हैं। आज दिन में अचानक से पुलिस कर्मियों के साथ ही मीडिया के लोगों के वृद्धाश्रम में पहुंचने से बुजुर्ग लोगों को लगा कि कोई अधिकारी या नेता आ रहा है। उस वक्त सभी बुजुर्ग आश्रम के बाहर धूप सेंक रहे थे। लेकिन जब पुलिस प्रीतम ...