बाराबंकी, सितम्बर 17 -- रामसनेहीघाट। भानपुर गांव में दो दिन पूर्व रहस्यमय तरीके से घर से लापता हुए 46 वर्षीय हरिश्चंद्र का शव बुधवार की सुबह गांव के बाहर तालाब में उतराता मिला। परिजनों की चीख-पुकार से गांव का माहौल गमगीन हो गया। हरिश्चंद्र सोमवार की रात अचानक घर से गायब हो गए थे। परिजनों ने काफी खोजबीन के बाद भी कोई पता नहीं चला तो पुलिस को सूचना दी। मंगलवार देर रात तक काफी खोजबीन के बावजूद हरिश्चंद्र का कुछ पता नहीं चला। बुधवार की सुबह खेतों की ओर गए किसानों ने गांव के बाहर स्थित तालाब में एक शव उतराता देखा। इसकी जानकारी होते ही परिजनों ने तालाब पर पहुंचकर शव की शिनाख्त हरिश्चंद्र के रूप में की। तालाब में शव मिलने की सूचना कोतवाल अंकित त्रिपाठी ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए...