सोनभद्र, मई 13 -- केकराही, हिन्दुस्तान संवाद। करमा थाना क्षेत्र के पतेरी गांव निवासी एक युवक 29 अप्रैल को लापता हो गया। उसकी 15 मई को शादी होनी है। वह अपनी मां के साथ मांची थाना क्षेत्र के हरभोग गांव गया था वहीं से लापता हो गया। परिजनों ने उसकी तलाश की गुहार लगाई है। करमा थाना क्षेत्र के पतेरी गांव निवासी अनिल कुमार पुत्र बद्री प्रसाद उम्र 25 वर्ष जो 29 अप्रैल को अपने माता के साथ थाना माची क्षेत्र के हरभोग गांव में अपने एक रिश्तेदार के घर गया हुआ था। वहां एक बाबा के यहां प्रसाद लेने के नाम पर निकला फिर वापस नहीं हुआ। माता कलावती देवी ने बताया कि बहुत खोजबीन किया, परन्तु आज तक पता नहीं चला। सभी नात रिश्तेदार के पास ढूंढा पर कही सुराग नहीं मिला। माता कलावती ने बताया कि 15 मई उसकी शादी होने वाली है। तिलक हो चुका है। परासपानी तेलगुड़वा बारात ज...