हरदोई, अप्रैल 14 -- कछौना। ग्राम गाजू के बहदिन निवासी हरेंद्र यादव के खेत में अचानक आग लग गई। इससे गेहूं की पकी फसल को भारी नुकसान हुआ है। किसानों की सजगता से अन्य पड़ोस के कई खेतों तक आग का गुबार नहीं पहुंच सका। रविवार की देर रात अचानक गाजू बहदिन गांव के पास खेतों में आग लग गयी। हादसे का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। आग की लपटें उठती देख गाजू समेत पड़ोसी गांवों के कई ग्रामीण मौके पर दौड़ पड़े। किसानों ने भी दमकल विभाग को सूचना देते हुए ग्रामीणों संग कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान हरेन्द्र यादव के खेत में गेहूं की पकी फसल को नुकसान हुआ है। आगजनी के कारण कई घंटे तक अफरातफरी मची रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...