महाराजगंज, अप्रैल 26 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा करखी में अचानक लगी आग में 15 मवेशी झुलस कर मर गए। ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। शुक्रवार को करखी निवासी राजू पुत्र शोहरत के घर के सामने स्थित सीमेंट शेड के नीचे घर की बकरी और भैंस को बांधकर रखे थे। अचानक लगी आग से शेड में मौजूद 14 बकरियां और एक भैंस उसकी चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष बृजमनगंज सत्य प्रकाश सिंह का कहना है कि ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...