नई दिल्ली, मई 8 -- ये रिश्ता क्या कहलाता है टीवी के पॉपुलर शोज में से एक है। शो टीआरपी की लिस्ट में टॉप 5 में रहता है। फैंस इसके नए एपिसोड को देखने के लिए हमेशा एक्साइटेड रहते हैं। लेकिन अब हाल ही में पता चला कि शो की शूटिंग बीच में रोकनी पड़ी है। रोहित पुरोहित ने खुद भी सोशल मीडिया पर बताया कि शूटिंग रोक दी गई और इसके पीछे की वजह भी उन्होंने बताई है।क्यों रोक दी गई शूटिंग रोहित ने दरअसल, इंस्टाग्राम स्टोरी पर सेट से वीडियो शेयर किया। वीडियो में दिख रहा है कि बारिश हो रही है और सेट पर सभी बारिश से बच रहे हैं। बस इसी वजह से शो की शूटिंग रोक दी गई। वीडियो शेयर कर रोहित ने लिखा, 'शूट रुक गया है, मुंबई बारिश की वजह से।' रोहित ने यह भी बताया कि वह सीजन की पहली बारिश से काफी खुश हैं। बता दें कि शो में रोहित पुरोहित लीड रोल में हैं। उनके अपोजिट ...