नई दिल्ली, मई 28 -- हि विशेष का लोगो लगाएं... शोल्डर::आरबीआई ने बीते 10 वर्ष के आंकड़ों का दिया हवाला, पैदावार व कीमतों पर पड रहा मौसम का असर अरुण चट्ठा नई दिल्ली। जलवायु परिवर्तन के बीच मौसम में हो रहा बदलाव देश में सब्जियों की पैदावार व कीमतों पर असर डाल रहा है। आम आदमी के लिहाज से यह बदलाव भविष्य में उनका जेब खर्च बढ़ सकता है। अचानक से भीषण गर्मी, बिना मौसम भारी बारिश और कुछ हद तक शीत लहर के कारण उत्पादकता प्रभावित हो रही है। भारतीय रिजर्व बैंक ने 10 वर्ष के आंकड़ों के आधार विश्लेषण किया है, जिसमें पाया कि हाल के वर्षों में जलवायु परिवर्तन के कारण सब्जियों की उत्पादकता, आपूर्ति और कीमतों में काफी अस्थिरता आई। इससे पता चलता है कि भारी बारिश और अत्यधिक तापमान के चलते सब्जियों की कीमतों बढ़ती हैं। भारत में सब्जियों की कीमतों पर मौसम की वि...