गंगापार, मार्च 16 -- होली का त्योहार बीतते ही रविवार सुबह अचानक घने बादलों के बीच बूंदाबांदी शुरू हो गई। मौसम के एकाएक बदलते मिजाज से किसानों में मायूसी छा गई। इस समय गेहूं की फसल पूरी तरह तैयार होकर खेतों में खड़ी है। कुछ दिन में ही गेहूं की कटाई का काम शुरू होने वाला है। इसी तरह किसानों की अगेती सरसों के फसल की कटाई हो चुकी है लेकिन पिछेती फसल पककर तैयार है या कुछ दिनों में तैयार हो जाएगी। ऐसी स्थिति में यदि बरसात हो गई तो पूरी फसल खराब हो जाएगी। किसान बांके लाल शुक्ल, रामलोचन, उमाशंकर आदि ने बताया कि इस समय की बरसात किसी भी फसल के लिए लाभकारी नहीं है। आजकल के मौसम में पानी के साथ ओले गिरने की संभावना बढ़ जाती है जो फसल के लिए नुकसानदायक हो सकता है। बरसात से गेहूं के फसल गिर जाएगी तथा सरसों की फली टूट जाती है जिसका उपज पर असर पड़ता है। किस...