संवाददाता, जून 5 -- यूपी के परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में नई शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर डीएलएड प्रशिक्षित और टीईटी/सीटीईटी पास अभ्यर्थियों का बेमियादी धरना बुधवार को आठवें दिन उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग पर जारी रहा। अभ्यर्थियों ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में सहायक अध्यापकों के 181276 पद खाली हैं। बुधवार को उन्होंने मुर्ग़ा बनकर प्रदर्शन किया और सरकार से भर्ती शुरू करने की गुहार लगाई। उन्होंने कान पकड़कर कहा कि गलती हो गई जो मास्टर बनने के लिए डीएलएड कोर्स कर लिया। उन्होंने कहा कि वे लंबे समय से भर्ती का इंतजार कर रहे हैं। इस संबंध में जल्द से जल्द प्रक्रिया शुरू की जानी चाहिए। आम आदमी पार्टी (आप) से राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने नई शिक्षक भर्ती का मुद्दा प्रमुखता से उठाया है। देश के सबसे युवा सांसद पुष्पेन्द्...