सिसई, दिसम्बर 14 -- झारखंड में एक सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई जबकि एक युवती समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना गुमला-रांची फोरलेन एनएच-43 सड़क पर हुई। सिसई थाना क्षेत्र के डाड़हा गांव के समीप रविवार शाम करीब पांच बजे हुई इस दुर्घटना में 19 साल के युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवती समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मृतक की पहचान भरनो थाना क्षेत्र के नवाटोली गांव निवासी हरि मुंडा के पुत्र सूरज मुंडा (19 वर्ष) के रूप में हुई है। वहीं, घायलों की पहचान कृष्णा मुंडा (20 वर्ष) और लापुंग थाना क्षेत्र की जयवंती कुमारी के रूप में की गई है। तीनों की पहचान घायल कृष्णा मुंडा के पिता मंगरा मुंडा ने अस्पताल पहुंचकर की। उधर, घटना की सूचना मिलते ही सिसई थाना की पुलिस दल-बल के साथ मौके प...