हजारीबाग, अक्टूबर 3 -- विष्णुगढ़, प्रतिनिधि। नरकी में चंद्रू फॉल की उफनती धारा के बीच बुधवार को मछली पकड़ने गए चार युवक अचानक फंस गए। फंसे हुए युवकों में बाजे गांव के राकेश सोरेन पिता लालू सोरेन, उपेंद्र, टेकलाल तथा राजेंद्र गंझू पिता कीटा गंझू शामिल हैं। कोनार डैम का फाटक बंद करने के बाद पानी का बहाव कम होने पर चारों को बचा लिया गया। बताया जाता है कि चारों युवक मछली पकड़ने चंद्रू फॉल के पास गए थे। इसी बीच हुई तेज बारिश से नदी का जलस्तर अचानक काफी बढ़ गया। जिससे सभी युवक कोनार नदी की उफनती धारा के बीच चट्टान में फंस गए। निर्जन इलाका होने से चीखने-चिल्लाने पर भी उन्हें कोई मदद नहीं मिली। इधर, शाम तक जब चारों युवक घर नहीं लौटे तो घर वालों ने खोजबीन शुरू की। खोजते हुए लोग चंद्रू फॉल के पास पहुंचे तो देखा कि अंधेरे में उनलोगों की बाइक खड़ी है। मौक...