हमीरपुर, नवम्बर 5 -- भरुआ सुमेरपुर। मंगलवार को सुबह नौ बजे कानपुर से छतरपुर जा रही मप्र परिवहन विभाग की तेज रफ्तार बस आगे जा रहे ट्रक के अचानक ब्रेक लगा देने से पीछे से ट्रक में जा घुसी। इस घटना में बस में सवार सभी यात्री बाल-बाल बच गए। पुलिस ने ट्रक के चालक और हेल्पर को हिरासत में लिया है। सुबह करीब नौ बजे मध्य प्रदेश परिवहन निगम की बस कानपुर से चलकर महोबा होते हुए छतरपुर जा रही थी। कस्बे से आगे बढ़ने पर बस फैक्ट्री एरिया की एचयूएल गेट की संख्या एक के सामने आगे जा रहे ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने से ट्रक में पीछे से जा घुसी। इस घटना में बस में सवार सभी यात्री बाल-बाल बच गए घटना की सूचना पाकर पहुंचे फैक्ट्री एरिया पुलिस चौकी इंचार्ज ने ट्रक चालक और हेल्पर को हिरासत में लिया है। फैक्ट्री एरिया पुलिस चौकी इंचार्ज राजवीर सिंह ने बताया कि घटना की...