कन्नौज, दिसम्बर 1 -- छिबरामऊ, संवाददाता। जीटी रोड हाईवे पर सलेमपुर गांव के पास आगे चल रही तेज रफ्तार कार के ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दी, जिससे पीछे आ रहा ई-रिक्शा कार में जा घुसा। हादसे में ई-रिक्शा चालक समेत तीन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक की हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल कालेज तिर्वा रेफर कर दिया गया। सिकंदरपुर कस्बे के मोहल्ला आजादनगर निवासी हरिओम पुत्र कल्लू राठौर ई-रिक्शा चलाता है। सोमवार शाम को वह कस्बे के मोहल्ला भगत सिंह नगर निवासी सूरज राठौर पुत्र अरविंद राठौर व मोहल्ला तरौस निवासी राजा पुत्र विनोद शाक्य के साथ छिबरामऊ से सिकंदरपुर जा रहा था। जब वह जीटी रोड हाईवे पर सलेमपुर गांव के पास आशा पब्लिक स्कूल के पास पहुंचा, तभी आगे चल रही तेज रफ्तार कार के ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दी, जिसस...