मुजफ्फरपुर, अगस्त 13 -- बोचहां (मुजफ्फरपुर), हिन्दुस्तान संवाददाता। मुजफ्फरपुर-दरभंगा हाईवे स्थित गरहां के बिहारी चौक डायवर्शन ब्रेकर पर मंगलवार की अहले सुबह बालू लदे ट्रक के पीछे से प्याज लदा ट्रक टकरा गया। इससे प्याज लदे ट्रक का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। उसका चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। हाईवे के बीचोबीच हुए इस हादसे के कारण छह घंटे तक हाईवे पर जाम लगा रहा। जानकारी के मुताबिक बालू लदा एक बड़ा ट्रक आगे चल रहा था और उसके पीछे इंदौर से प्याज लेकर सिल्लीगुड़ी जा रहा ट्रक गति में चल रहा था। डायवर्शन ब्रेकर पर बालू वाले ट्रक के ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिया, जिससे पीछे चल रहे ट्रक ड्राइवर को संभलने का मौका तक नहीं मिला और वह आगे वाले ट्रक से भिड़ गया। इस हादसे में प्याज वाले ट्रक का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसका चालक ...