उरई, दिसम्बर 15 -- जालौन। आगे चल रहे ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने पर पीछे चल रहा बाइक सवार संभल नहीं पाया और बाइक पीछे से ट्रक में टकरा गई। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। एंबुलेंस से घायल को सीएचसी पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे उच्च संस्थान रेफर कर दिया गया। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हरीपुरा निवासी चेतन कुमार सोमवार दोपहर बाइक से गांव जा रहे थे। उनके आगे एक ट्रक चल रहा था। जब ट्रक सहाव मोड़ के पास पहुंचा तभी अचानक से आगे चल रहे ट्रक के चालक ने ब्रेक लगा दिए। अचानक ब्रे लगने से पीछे चल रहे चेतन संभल नहीं पाए और उनकी बाइक आगे जा रहे ट्रक से टकेरा गई। हादसे में चेतन बाइक समेत सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके से निकल रहे राहगीरों ने हादसे की सूचना डायल 112 को दी। मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने चेतन को सीएचसी पहुं...