सीतापुर, दिसम्बर 1 -- यूपी के सीतापुर में डीएम अचानक से बीएसए ऑफिस के दफ्तर में पहुंच गए। ऑफिस में जिले के सबसे बड़े अधिकारी को देखकर कर्मचारियों की सिट्टी-बिट्टी गुल हो गई। डीएम ने निरीक्षण किया तो उन्हें कुछ ऐसा दिख गया जिससे उनका पारा चढ़ गया। डीएम ने तुरंत ही ऐक्शन ले लिया। डीएम के निरीक्षण से दूसरे विभागों में भी हड़कंप मचा रहा। दरअसल सोमवार डीएम डॉ. रजागणपति आर ने बीएसए कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कार्यालय में जगह-जगह गंदगी मिली। आईजीआरएस पटल एक लिपिक के अनुपस्थित रहने पर एक दिन का वेतन काटने व कार्रवाई के निर्देश दिए। सूचना का अधिकार रजिस्टर अपडेट न होने पर एक लिपिक को प्रतिकूल प्रविष्टि दी। साथ ही कक्ष में सीसीटीवी लगवाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान डीएम ने बीएसए कक्ष, एमडीएम कक्ष, कार्यवाही पटल, आईजीआरएस पटल, प्...