औरैया, नवम्बर 3 -- बिधूना, संवाददाता। ग्राम कटैया निवासी विपिन यादव की पत्नी अंजू यादव की रविवार देर रात अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। परिवार के अनुसार रात में अंजू को अचानक तेज पसीना आने लगा और हालत गंभीर हो गई। परिजन उसे तत्काल बिधूना स्थित एक निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी, जिस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। सोमवार को पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका अंजू यादव की उम्र लगभग 28 वर्ष बताई गई है। उसके चार वर्षीय बेटी आरोही है। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पति विपिन यादव, सास कमला देवी समेत परिजन रो-रोकर बेहाल हैं। थानाध्यक्ष जीतमल चौधरी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु का कारण...