हापुड़, मई 3 -- हापुड़ का मौसम शुक्रवार की अल सुबह अचानक बदल गया। आसमान में काले बादल छा गए और गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई। लगातार बारिश की वजह से हापुड़ की सड़कों पर जलभराव हो गया, इससे लोगों का आवागमन बाधित हुआ। वहीं कृषि उत्पादन मंडी में सरकारी क्रय केंद्र पर खरीदा गेहूं का कुछ हिस्सा भी बारिश में भीग गया। हालांकि अधिकारियों का दावा है कि पिन्नी डाल दी गई थी, लेकिन कुछ बोरे हल्के भीगे हैं। बारिश की वजह से लोगों को भीषण गर्मी से निजात मिली। वहीं तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई। पिछले दिनों हापुड़ में मौसम बदल गया था। आंधी बारिश की वजह से तापमान में गिरावट आ गई थी। लेकिन तीन दिन से मौसम साफ था और तेज धूप खिल रही थी। जिससे लोगों को दोपहर में गर्मी का अहसास हो रहा था। धूप के संपर्क में आने से लोगों का शरीर झुलस...