लखनऊ, फरवरी 16 -- चारबाग नत्था होटल के पास शनिवार को रोडवेज बस ड्राइवर ने अचानक ब्रेक मार दी। पीछे से आ रही स्कूटी अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में स्कूटी सवार महिला की मौत हो गई। वहीं, पति व मासूम बेटी घायल हो गई। हादसे के समय महिला अपनी ननद की इंगेजमेंट का निमंत्रण देने मायके जा रही थी। नाका पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इंदिरानगर के लवकुश नगर निवासी मोहिनी भारती (28) स्कूटी से अपने पति शिव कुमार व छह वर्ष की मासूम शानवी के साथ शनिवार को आलमबाग के सिंगार नगर स्थित मायके जा रही थी। स्कूटी शिव कुमार चला रहे थे। वह चारबाग के नत्था होटल के पास पहुंचे ही थे तभी आगे चल रही रोडवेज बस के ड्राइवर ने ब्रेक मार दी। एकाएक बस रुकने से शिव कुमार ने भी अचानक ब्रेक मार दी। जिससे स्कूटी अनियंत्रित होकर पलट गई। मोहिनी सिर के बल सड़क पर ...