गिरडीह, अगस्त 7 -- जमुआ, प्रतिनिधि। बुधवार को जमुआ में एक अनहोनी होने से बच गया। जमुआ के एक नामचीन निजी विद्यालय के एक बस का उस समय जमुआ के मिर्जागंज बाजार में ब्रेक फेल हो गया, जब उसमें दर्जनों स्कूली बच्चे बैठे थे। चालक की सूझबूझ से किसी तरह बस रोक ली गई और बच्चे हताहत होने से बच गए। बताया जाता है कि जमुआ के टीकमगहा में अवस्थित निजी विद्यालय संत जोसफ विद्यालय की छुट्टी के पश्चात विद्यालय बस से बच्चों को उसके घर पहुंचाया जा रहा था। कहते हैं कि बस की क्षमता से ज्यादा बच्चे थे। अचानक से मिर्जागंज बाजार में बस कुछ वाहनों को ठोकर मारते हुए रुक गई। बस के चालक महेश कुमार ने बताया कि बस का ब्रेक अचानक फेल हो गया। इस क्रम में सड़क के किनारे खड़े वाहनों को नुकसान भी हुआ। बाजार में आते-जाते लोग भागकर अपनी जान बचाई। चालक ने बताया कि बस की सर्विसिंग...