लखीमपुरखीरी, जून 4 -- लखीमपुर। कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से मंगलवार को राहत मिली। शहर में तेज हवाओं के साथ हुई करीब डेढ़ घंटे की बारिश ने मौसम को सुहावना बना दिया। बारिश से लोगों को गर्मी से निजात मिली, लेकिन जलभराव का सामना करना पड़ा। करीब डेढ़ घंटे की बारिश ने ही शहर में कई जगह जलभराव की समस्या खड़ी कर दी। अभी तो पूरा मानसून बाकी है। जलभराव से बाइक निकलना भी मुश्किल हो गया। मौसम ने आज बुधवार को भी तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। बारिश से जहां गर्मी से निजात मिली, वहीं शहर के कई इलाकों में जलभराव की समस्या सामने आई। नगर क्षेत्र के मुख्य मार्गों से लेकर आवासीय कॉलोनियों तक पानी भर गया। जलनिकासी की व्यवस्था चरमराने से सड़कें तालाब में तब्दील हो गईं। स्थिति यह रही कि दोपहिया वाहनों का निकलना भी मुश्किल हो गया। बारिश के ...