नई दिल्ली, अप्रैल 14 -- टोयोटा ने मार्च 2025 की सेल्स का ब्रेकअप डेटा जारी कर दिया है। कंपनी के लिए पिछले महीने इनोवा हाइक्रॉस हर बार की तरह सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। पिछले महीने इसकी 9,856 यूनिट बिकीं। पिछले 5 महीने के दौरान ये इसकी सबसे बड़ी सेल्स भी है। दूसरी तरफ, उसके पोर्टफोलियो में सबसे महंगी, लग्जरी और प्रीमियम MPV वेलफायर की सेल्स में भी अचाकन ग्रोथ देखने को मिली। पिछले महीने इसकी 346 यूनिट बिकीं। फरवरी में इसकी सिर्फ 19 यूनिट बिकी थीं। यानी इसे मंथली बेसिस पर 1721% की ग्रोथ मिली। बता दें कि इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.20 करोड़ रुपए है। खास बात ये है कि इसकी डिमांड कैमरी (203 यूनिट) से ज्यादा रही।टोयोटा वेलफायर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस टोयोटा वेलफायर में स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड मॉडल में 2.5-लीटर इनलाइन चार-सिलेंडर डीओएचसी इं...