बागेश्वर, नवम्बर 19 -- कांडा। तहसील के ग्राम सभा धपोला सेरा गांव में बिजली विभाग की लापरवाही के कारण बिजली के तारों में अचानक वोल्टेज बढ़ गई। इससे लोगों के टीवी, फ्रिज, आटा चक्की, वांसिग मशीन, बल्ब जल गए। लोगों ने इसकी सूचना ऊर्जा निगम के सब स्टेशन विजयपुर को दे दी है। लोगों ने विभाग से नुकसान की भरपाई की मांग की है। मांग करने वालों में उम्मेद सिंह, श्याम सिंह, भगवान सिंह, दीवान सिंह, गोकुल सिंह, योगेश सिंह, हरीश सिंह, महेश सिंह, भूपेश सिंह आदि शामिल हैं। लोगों का कहना है कि उनके गांव में आए दिन इस तरह की घटना हो रही है। उन्होंने जल्द समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...