फिरोजपुर, अक्टूबर 9 -- सतलुज नदी का जलस्तर मंगलवार को अचानक बढ़ने से सीमा से सटे कई गांवों में एक बार फिर दहशत फैल गई। पहले से ही जलमग्न खेतों में पानी दोबारा भर गया जिससे ग्रामीणों की चिंताएं और बढ़ गई हैं। प्रभावित गांवों में नवी गट्टी राजोके, तेंदिवाला, कालूवाला, निहाला किलचा, निहाला लवेरा, धीरा घरा और बंदाला शामिल हैं। इन इलाकों में सतलुज नदी का बहाव इतना तेज हो गया है कि नदी किनारे कटने लगे हैं, जिससे लोगों में यह भय व्याप्त है कि कहीं नदी का रुख गांवों की ओर न मुड़ जाए। ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार को हरिके हैडवर्क्स से डाउनस्ट्रीम डिस्चार्ज 92,000 क्यूसेक दर्ज किया गया, जबकि हुसैनीवाला में यह प्रवाह 80,000 क्यूसेक तक पहुंच गया जो सामान्य 40,000-45,000 क्यूसेक से लगभग दोगुना है। हालिया बाढ़ के चरम पर यह आंकड़ा तीन लाख क्...