सहारनपुर, नवम्बर 22 -- शनिवार को आईफोन के कुछ मॉडल्स बंद हो गए। अचानक मोबाइलों के बंद होने से ग्राहकों का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया। नाराज युवकों ने कोतवाली नगर में जमकर हंगामा किया। श्रीराम चौक स्थित मोबाइल शॉप से फाइनेंस पर फोन खरीदने वाले दर्जनों युवक दुकान के बाहर जमा हो गए और दुकानदार पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए। लोगों का कहना था कि उनके आईफोन एक-एक करके अपने आप रीसेट होकर बंद हो गए। दाबकी जुनारदार निवासी अली ने बताया कि किस्ते पूरी भरने के बाद भी जब वह शिकायत लेकर दुकान पहुंचे तो दुकानदार ने अतिरिक्त पैसे मांग लिए। उन्होंने यह भी कहा कि करीब 15 दिन पहले ऐसे ही सैकड़ों फोन बंद हुए थे। गोकलपुर निवासी रिहान ने बताया कि तीन दिन पहले लिया गया उनका फाइनेंस वाला आइफोन शनिवार को अचानक लॉक हो गया। सुमित ने बताया कि दो महीने पहले 40 हजार रु...