बदायूं, जुलाई 5 -- बदायूं के बिल्सी के सिरतोल गांव में हादसे में दूल्हे समेत पांच की मौत की खबर आते ही शादी का जश्न मातम के माहौल में बदल गया। बारात के स्वागत को तैयार परिजनों व रिश्तेदारों की खुशियां चीख-पुकार में बदल गईं। हाथों में मेहंदी के साथ दूल्हे के आने का इंतजार कर रही युवती के सारे सपने टूट गए। संभल जिले में हुए हादसे में दूल्हे समेत पांच की मौत के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया। बिल्सी के सिरतौल में शुक्रवार को राजू की बड़ी बेटी की की बारात के स्वागत की तैयारियां चल रही थीं। एक तरफ डीजे पर लोग नाच रहे थे तो दूसरी ओर घर में महिलाएं ढोलक की थाप के साथ बारात के आने का इंतजार कर रही थीं। हर तरफ खुशी का माहौल था और लोगों के लिए दावत की तैयारियां चल रही थीं। इसी दौरान अचानक हादसे की खबर आते ही चारों तरफ सन्नाटा पसर गया और घर में च...