अमरोहा, नवम्बर 28 -- रहरा। अलीगढ़ मार्ग पर अचानक बंदर आ जाने से बाइक फिसल गई। बाइक सवार मनोज कुमार पुत्र देशराज निवासी भूवरा थाना आदमपुर गंभीर घायल हो गया। बताया जा रहा है कि मनोज कुमार गुरुवार दोपहर बाद रहरा थाना क्षेत्र के गांव भावली जा रहा था। जैसे ही वह अलीगढ़ मार्ग पर रहरा थाना क्षेत्र के चचौरा अड्डे के पास पहुंचा कि अचानक सड़क पर बंदर आ गया। ब्रेक लगाने पर बाइक फिसल गई। घायल को आनन-फानन में रहरा सीएसची में भर्ती कराया, जहां से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। सीएचसी प्रभारी डॉ.शशांक चौधरी ने बताया कि हादसे में घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है। हालत खतरे से बाहर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...