भागलपुर, जून 13 -- आजमनगर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के महेशपुर पंचायत अंतर्गत कलीगंज गांव में 8 वर्षीय एक बच्चा तालाब किनारे खेल रहा था। इस दौरान बच्चे का पैर फिसल जाने से गहरे पानी में चला गया जिससे बच्चे की डूब कर मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार कलीगंज निवासी लकी देवी के 8 वर्षीय पुत्र किशन कुमार राय गांव के निकट स्थित तालाब के पास बच्चों संग खेल रहा था। इस दौरान बच्चे का पैर फिसल गया तो बच्चा गहरे पानी में चले जाने से बच्चे की डूब कर मौत हो गई। हालांकि कई बच्चे तालाब किनारे खेल रहे थे। डूबते हुए बच्चे को बचाने की किसी ने कोशिश नहीं की। पानी से निकाल कर ग्रामीणों द्वारा आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आजमनगर लाया गया जहां जांच पड़ताल के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।इस घटना से गांव में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो...