रांची, सितम्बर 24 -- रांची, सवांददाता। सदर अस्पताल में बुधवार सुबह आउटसोर्सिंग पर काम कर रही करीब 300 नर्सों ने अचानक हड़ताल कर दी। इसका कारण था मंगलवार देर रात जारी मेट्रन का परीक्षा नोटिस, जिसमें 24 सितंबर को सभी नर्सों की परीक्षा कराने की थी। नर्सों ने इसे गलत समझा और भय जताया कि असफल होने पर उन्हें नौकरी से हटा दिया जाएगा। नर्सों ने कहा कि नोटिस अचानक भेजा गया और तैयारी का समय नहीं दिया गया। एक नर्स ने कहा- हमें तैयारी का मौका नहीं मिला। यह हमारे साथ अन्याय है और नौकरी जाने का डर दिखाया गया। कोरोना महामारी के दौरान लगातार सेवा देने वाली नर्सों ने कहा कि महामारी में उन्होंने जान जोखिम में डालकर मरीजों की देखभाल की। हमने जान जोखिम में डालकर सेवा दी, फिर भी आज हमें डराया जा रहा है। डेप्युटी सुपरिटेंडेंट डॉ. विमलेश सिंह ने नर्सों से कहा क...