नई दिल्ली, अप्रैल 13 -- मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में शनिवार देर शाम पत्नी के प्रेम प्रसंग की आशंका को लेकर पति ने पत्नी के प्रेमी की चाकू से मारकर हत्या कर दी। ज्यादा खून बह जाने के चलते रोहित की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी पति फरार हो गया। सूचना मिलने पर माकड़ौन थाना पुलिस की टीम गांव पहुंची ओर जांच पड़ताल में जुटी गई। आरोपी फिलहाल फरार बताया जा रहा। जानकारी के मुताबिक मृतक बच्चों को आइसक्रीम दिलाने लेकर गया था। इस दौरान आरोपी ने युवक से विवाद करते हुए चाकू से हमला कर दिया। रविवार को पुलिस ने मृतक का पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। उज्जैन जिले के तराना के माकड़ोन थाना क्षेत्र में पत्नी के प्रेम प्रसगं की आशंका से नाराज़ पति ने अपनी पत्नी के प्रेमी की चाकू मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान रोहित मोंगिया19...