प्रमुख संवाददाता, अगस्त 2 -- राजधानी लखनऊ की स्ट्रीट लाइट व्यवस्था किस कदर बदहाल है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि औचक निरीक्षण पर निकले नगर विकास मंत्री एके शर्मा को बड़े पैमाने पर स्ट्रीट लाइटें बंद मिलीं। 29 जुलाई की देर शाम निरीक्षण में वृंदावन कॉलोनी की भी 90 फीसदी स्ट्रीट लाइटें खराब पाई गईं, जबकि महापौर सुषमा खर्कवाल स्वयं इसी कॉलोनी में रहती हैं। उधर, मंत्री की नाराजगी का ठीकरा अधिकारियों ने कर्मचारियों के सिर फोड़ा है। तीन को बर्खास्त कर दिया है, जबकि पांच के वेतन रोके गए हैं। मंत्री ने बीते शुक्रवार की देर शाम शहर के वीआईपी इलाकों का औचक निरीक्षण किया तो स्ट्रीट लाइटों की स्थिति पर अफसर जवाब नहीं दे पाए। अपर नगर आयुक्त ललित कुमार ने शोभित यादव, अनूप कुमार और जयचंद्र को तत्काल बर्खास्त कर दिया। रामसागर और राजेंद्र स्...