नई दिल्ली, दिसम्बर 6 -- सडन होने वाले हार्ट अटैक ज्यादातर अचानक और साइलेंट नहीं होते। आमतौर पर इसके लक्षण कई दिन और महीनों पहले से ही दिखने लगते हैं। लेकिन ये लक्षण इतने हल्के होते हैं या इतना हल्का डिस्कंफर्ट फील कराते हैं कि ज्यादातर लोग इसे इग्नोर करते हैं। लेकिन इन लक्षणों को अगर समय पर पहचान लिया जाए और सही इलाज मिल जाए तो हार्ट अटैक को टाला जा सकता है। सडन हार्ट अटैक के कुछ बेहद हल्के लक्षणों को आशलोक हॉस्पिटल के सीनियर कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर आलोक चोपड़ा ने शेयर किया है। जो बहुत ही साइलेंट और सटल होते हैं। इन वार्निंग सिग्नल को पहचानकर समय पर इलाज करना जरूरी होता है। जानें सडन हार्ट अटैक के साइलेंट वार्निंग सिग्नल।शरीर थकने पर सीने में दर्द हार्ट अटैक आने का पहला लक्षण शरीर में थकान होने की वजह से सीने में दर्द होना है। अक्सर सीने म...