छपरा, मई 29 -- भेल्दी,एक संवाददाता। छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर सरायबक्स लाइन होटल के समीप गुरुवार की दोपहर एक ट्रक में अचानक आग लगने से ट्रक धू-धूकर जलने लगा। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। ट्रक में आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गई। मिली जानकारी के मुताबिक छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर सरायबक्स लाइन होटल के समीप एनएच के किनारे एक ट्रक खड़ा था तभी ट्रक में अचानक आग लग गई और ट्रक धू-धूकर जलने लगा।आग लगते ही चालक ने किसी तरह ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई जिससे एक भीषण हादसा टल गया। ट्रक से आग की तेज लपटें उठने के बाद एनएच पर आ रहे वाहनों के चालक अपनी-अपनी गाडियों के आगे पीछे करने में लग गए। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी भेल्दी पुलिस व दमकल विभाग को दी। सूचना के बाद मौके ...