दिल्ली, मार्च 11 -- दिल्ली के नए स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह आज रोहिणी स्थित बाबा साहेब आंबेडकर मेडिकल अस्पताल पहुंचे। अचानक मंत्री के इस दौरे से अस्पताल प्रशासन भी चौंक गया। वहां मौजूद डॉक्टरों की मंत्री पंकज सिंह ने क्लास भी लगाई। पंकज सिंह के अस्पताल दौरे का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में पंकज सिंह वहां मौजूद डॉक्टरों की क्लास लेते भी दिखे। बता दें कि इससे पहले सीएम रेखा गुप्ता ने गुरु तेग बहादुर अस्पताल का अचानक दौरा किया था। वहां कई सारी कमियों को गिनाकर खूब लताड़ लगाई थी। दिल्ली के रोहिणी स्थित बाबा साहेब आंबेडकर अस्पताल पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने पूरी पड़ताल कर मीडिया को डिटेल दी। उन्होंने बताया कि मैंने अस्पताल प्रशासन से कहा है कि मैं दिन या रात कभी भी आ सकता हूं। पंकज सिंह ने आगे कहा कि मैं कभी भी राउंड ले लूंगा। यह...