मुरादाबाद, अप्रैल 8 -- गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सचिन माहेश्वरी मंगलवार सुबह अचानक कांठ स्थित डीएसएम कॉलेज पहुंचे। वहां उन्हें न प्राचार्य मिले न ही कार्यवाहक प्राचार्य। इसके अलावा मात्र तीन छात्र उपस्थित दिखे, जिनसे कुलपति ने बातचीत भी की। वहीं, शिक्षक और स्टॉफ के कुल नौ लोग ही मौके पर मिले। इसके बाद कुलपति बिजनौर के लिए निकल गए। कुलपति ने बताया कि कांठ में कॉलेज की स्थिति सही नहीं मिली है। जिम्मेदार गायब थे और इसकी जानकारी भी अन्य कर्मियों को नहीं थी। ये लापरवाही है, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस संबंध में कॉलेज प्रबंधन को बुलाएंगे और संबंधित प्राचार्य से भी जवाब मांगा जाएगा। परीक्षाओं की देखरेख के चलते जरूरी काम से कॉलेज से बाहर गया था। इसके अलावा वार्षिक भी परीक्षाएं चल रहीं हैं, जिस कारण छात्र कम मिले। डॉ. सोमपाल...