संतकबीरनगर, जून 1 -- मेंहदावल, हिन्दुस्तान संवाद। मेंहदावल नगर पंचायत के तुलसीपुर मोहल्ले में लगे ट्रांसफार्मर में शनिवार की सुबह अचानक आग लग गई। ट्रांसफार्मर धू-धूकर जलने लगा। मोहल्लावासी आग लगते ही सक्रिय हो गए। इसकी सूचना मेंहदावल विद्युत उपकेन्द्र को दिया। जिससे बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया। बिजली कर्मियों की सक्रियता कुछ घंटे में बिजली बहाल होने से लोगों ने राहत की सांस लिया। शनिवार की सुबह लगभग पांच बजे तुलसीपुर मोहल्ले में लगा ट्रांसफार्मर अचानक जलने लगा। ट्रांसफार्मर से धूंआ व आग उठता देख मोहल्लावासी सहम गए। सक्रियता दिखाते हुए तत्काल इसकी सूचना कस्बे के जेई मनोज श्रीवास्तव को देते हुए आपूर्ति ठप कराया। कुछ देर में ही मौके पर बिजली कर्मी पर पहुंच गए। ट्रांसफार्मर में लगी आग को बुझाया। इसके बाद बिजली कर्मियों ने मोर्चा संभाला औ...