नई दिल्ली, जनवरी 7 -- दिल्ली में तुर्कमान गेट और फैज-ए-इलाही मस्जिद के बाद देर रात अवैध निर्माण पर बुलडोजर ऐक्शन चलाया गया। कार्रवाई के दौरान पुलिसकर्मियों पर पथराव भी किया गया, जिसमें पांच पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। पथराव का एक वीडियो भी सामने आया है जिस में दिख रहा है कि कैसे अचानक भीड़ पथराव करते हुए पुलिसबल पर टूट पड़ी। भीड़ इतनी उग्र थी कि कुछ समय के लिए पुलिस को भी पीछे हटना पड़ा। देर रात करीब एक बजे तुर्कमान गेट और फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास मौजूद बारात घर समेत कुछ अवैध अतिक्रमण को ढहाने का काम शुरू किया गया। बताया जा रहा है कि बुलडोजर के साथ जैसे ही नगर निगम और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची करीब 200 लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। नगर निगम और पुलिस की टीम ने लोगों को आदेश की कॉपी दिखाई और समझा-बुझाकर वापस भेज दिया।अचानक पत्थर ले टूट पड़ी ...