शाहजहांपुर, मार्च 8 -- कलान, संवाददाता। कलान इलाके के मालौ गांव में शुक्रवार देर रात झोपड़ी में अचानक आग लग गई। खूटे में बंधे कई मवेशियों की झुलसकर मौत हो गई, जबकि अन्य सामान भी राख हो गया। मालौ गांव निवासी माधौराम, दिनेश सक्सेना, विनोद सक्सेना की झोपड़ी में अचानक आग लग गई। तेज हवा के चलते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि ग्रामीण लोग झोपड़ी में बंधे पशुओं को खोलने का साहस नहीं जुटा पाए। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने के कड़े प्रयास किए, परंतु जब तक आग बुझी, तब तक झोपड़ी में बंधे तीन मवेशी, जिनमें एक भैंस का पडडा तथा दो बकरियों की झुलसने से मौत हो गई। घरेलू सामान राख हो गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। पीड़ित का कहना है कि उसका सब कुछ राख हो गया है, जिससे उसकी आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई है। प्रधान सुमिता सिंह...