मैनपुरी, अक्टूबर 6 -- मैनपुरी रोड पर सोमवार को एक इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी में अचानक आग लग गई। यह स्कूटी जिम सेंटर के सामने सड़क किनारे खड़ी थी। आग लगते ही स्कूटी धुआं उठने लगा और देखते ही देखते पूरी जल गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पानी डालकर आग पर काबू पाया। इस घटना के दौरान आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए। जानकारी के अनुसार स्कूटी के मालिक छोटू यादव निवासी रहूपुरा इसे लेकर जिम आया था। आग लगने के कारणों का तुरंत पता नहीं चल सका। हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि कई बार इलेक्ट्रॉनिक वाहनों की बैटरी में खराबी या चार्जिंग के दौरान तकनीकी दोष आग का कारण बन सकते हैं। क्षेत्रवासियों ने इस घटना को लेकर चिंता जताई है। उनका कहना है कि कई कंपनियां इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल बिना बीमा और रजिस्ट्रेशन के भी बेच रही हैं, जिससे सुरक्षा पर प्रश्नचिह्न उठते हैं। लोगों ने...