नई दिल्ली, सितम्बर 14 -- एनसीआर के कुछ हिस्सों में रविवार को सुबह अचानक मौसम बदल गया। नोएडा में देखते ही देखते घने बदल छा गए और झमाझम बारिश हुई। मौसम विभाग की मानें तो अब इस हफ्ते बारिश के आसार नहीं हैं। हालांकि मौसम विज्ञानियों का कहना है कि दिल्ली के साथ ही एनसीआर के विभिन्न हिस्सों में मौसम तेजी से करवट लेगा। दिल्ली के साथ ही एनसीआर के अलग-अलग इलाकों में आगे अधिकतम तापमान में मामूली कमी आती जाएगी। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान दिल्ली के साथ ही एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और शाम के दौरान कुछ स्थानों पर बहुत हल्की बारिश की संभावना जताई है। आगे 15 से लेकर 20 सितंबर तक के दौरान बारिश नहीं होने का अनुमान है। हालांकि छिटपुट हल्के बादलों की आवाजाही देखी जा सकती है। इस बीच मौसम विभाग ने एक बड़ा अपडेट दिया है।...